महुआ के पेड़ से लटकता मिला 25 वर्षीय युवक का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका

खबर यूपी के अमेठी से है जहां 25 वर्षीय युवक का शव महुआ के पेड़ से लटकता देख ग्रामीणों मे हड़कंप मच गया।

घटना जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के पटखौली राम चन्द्र पुर गांव की है। घटना जहां पर घटी वो जगह मृत युवक महेंद्र के घर से मात्र 100 मीटर की दूरी पर है। मृतक के पिता राम पाल यादव ने बताया कि बेटा महेंद्र अभी 3 दिन पहले ही हरियाणा के जिला अंबाला से छुट्टी लेकर आया था। अग्रेसर गांव निवासी कपिल व कल्लू के साथ उनके घर मुर्गा खाने गया था। रात में दो लोग मेरे घर आकर महेंद्र के बारे में पूंछताछ की तो उन्हे भी कपिल के यहां जाने की बात बताई गई थी। रात साढ़े दस बजे कपिल व कल्लू मेरे घर आकर बताया कि महेंद्र मेरे घर में कूदा है, सुबह हंगामा होगा। इस बात पर महेंद्र के पिता ने कपिल से कहा कि 112 नंबर पुलिस को बुला लो और सुबह मैं भी उसे डॉट डपट दूंगा। उसके बाद क्या हुआ पता नहीं। सुबह महेंद्र का शव महुआ के पेड़ से लटकता हुआ मिला। पिता ने बेटे की हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

घटना की सूचना पुलिस को मिलने पर तत्काल पीपरपुर पुलिस व सी ओ अमेठी अर्पित कपूर मौके पर पहुंचे और शव को उतारकर पंचनामा करते हुए पोस्ट मॉर्टम के लिए भिजवा दिया। सी ओ अर्पित कपूर ने बताया कि पेड़ से शव लटकने की सूचना मिली थी, पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है, आगे की कार्यवाही जांच कर की जाएगी।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट