लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर प्रचार प्रसार कर रहीं सपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल

लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर प्रचार प्रसार कर रहीं सपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल

संवाददाता कार्तिकेय पांडेय

चंदौली- वाराणसी खंड स्नातक एमएलसी चुनाव नजदीक आने लगा है एक पार्टियों के प्रत्याशियों की सरगर्मियां बढ़ने लगी है और प्रत्याशी सहित समर्थक भी अपने अपने पार्टी के प्रत्याशियों को व जिताने के लिए के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं उसी क्रम में आपको बता देंगे चंदौली क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष गार्गी सिंह पटेल भी समाजवादी पार्टी के नाटक खंड के प्रत्याशी आशुतोष सिन्हा के पक्ष में मतदान करने के घर घर पहुंच कर अपील की। व लोगों में मतपत्र नमूना का पर्चा वितरित किया।