शंभूपुरा आदित्य फेक्ट्री के सामने कॉलोनी का मुख्य मार्ग खस्ताहाल, कीचड़ से गुजरने को मजबुर क्षेत्रवासी


शंभूपुरा
चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा में स्थित सीमेंट फेक्ट्री के सामने कॉलोनी के मुख्य मार्ग कि सड़क पूरी खराब होने के बावजुद जिम्मेदारों का इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा, जिससे आमजन को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार बंजारा बस्ती का मुख्य मार्ग की लम्बे समय से सही सड़क ना होने से दुर्दशा हो रही है जहा जगह जगह खड्डे हो रहे एवं पानी भरा रहता है जिससे आवागमन में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसके बावजुद इस ओर अभी तक ना फेक्ट्री प्रसासन का ध्यान गया है और ना ही पंचायत का इस ओर ध्यान जा रहा इससे आमजन परेशान है वही फैलती गंदगी से बीमारियां फैलने की भी आशंका बनी हुई है।
बता दे कि जहा सीमेंट फेक्ट्रियो द्वारा आस पास के गांवो को गोद लेकर उनके सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी होती है लेकिन यहाँ पर कोई अपनी जिम्मेदारी समझना नही चाहता जिससे कहा जा सकता है कि "दिया तले अंधेरा )" साबित हो रहा है, वही सवाल यह भी उठता है कि जब आदित्य सीमेंट द्वारा अपने क्षेत्र को छोड़कर बाहर भी करोड़ो के विकास कार्य करवाये जाते रहे है तो अपने गेट के सामने वाली कॉलोनी ही मूलभूत सुविधा की बांट झोल रही है, इस ओर फेक्ट्री प्रबंधन का ध्यान नही जा रहा।