बाइक सवार ने हेलमेट और मास्क नहीं लगाया, सिपाही ने मारे दो डंडे

रायबरेली- यातायात माह चल रहा है पुलिस पूरी तरह से सतर्क है और लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है कि यातायात नियमों का पालन करें।पुलिस के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाएं भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही लेकिन फिर भी बहुत से ऐसे लोग हैं,जो मान नहीं रहे।चौराहे पर एक बाइक सवार बिना मास्क और हेलमेट के जा रहा था, सिपाही ने जब उसे रोका वह नहीं रुका तो सिपाही ने उसे दो डंडे मारे जी हाँ आपने सही सुना लेकिन यह घटना सत्य नहीं।
आप ने डंडे से बाइक सवार को पीटने की जो लाइन ऊपर पड़ी है,वह काल्पनिक है।सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत वर्ल्ड वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन के कार्यकर्ताओं ने एक नाटक का आयोजन किया।जिसमें उन्होंने दर्शाया कि कोविड-19 से बचने के लिए मास्क जरूरी है और यातायात नियम का पालन करने के लिए और अपनी जान बचाने के लिए हेलमेट जरूरी है।इसी नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया कि यदि आप नियम का पालन नहीं करेंगे तो दंड आपको मिलेगा।