अमेठी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 3 लाख 50 हजार की नकली शराब के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार

बड़ी खबर यूपी के अमेठी से है जहां एस ओ जी व गौरीगंज पुलिस की संयुक्त टीम ने अवैध अपमिश्रित शराब फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए भारी मात्रा में आरेंज, दीवान व पावर हाउस ब्राड के अवैध अपमिश्रित शराब 50 पेटियों (2250 शीशी) में कुल 450 ली0 अवैध अपमिश्रित शराब (कुल कीमत लगभग 03 लाख 50 हजार रूपये ), 8675 खाली शीशी, 5000 क्यूआर कोड,9655 विभिन्न ब्राण्ड लेबल, 20 ली0 स्प्रिट, 07 शीशी सेन्ट, 2980 ढक्कन, 05 बण्डल टेप, 01 अदद बुलेट मोटरसाइकिल बरामद बरामद कर 02 शातिर अन्तर्जनपदीय अवैध शराब सप्लायर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

एसपी अमेठी दिनेश सिंह ने मीडिया को बताया कि

गौरीगंज मय हमराह व एसओजी अमेठी द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम रोहसी बुजुर्ग, अमेठी से बलीपुर मार्ग डा0 रामसजीवन के मकान के पीछे चारदीवारी से 02 अभियुक्त शिवप्रकाश गुप्ता पुत्र जगदीशपुर प्रसाद नि0 ग्राम चखापुर थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली व अभियुक्त अन्तिम सिंह पुत्र शिवसिंह नि0 अमवां थाना मिलएरिया जनपद रायबरेली को गिरफ्तार किया गया । 03 अभियुक्त अंधेरे, झाड़ व ऊंची नीची जमीन का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे । भागे हुए 03 अभियुक्तों के बारे में पूछने पर एक का नाम प्रेमचन्द्र पुत्र राजकुमार, दूसरे का नाम जयप्रकाश पुत्र राजाराम व तीसरे का नाम धीरज गुप्ता पुत्र अज्ञात नि0गण लठियापुर मजरे चन्दईपुर थाना गौरीगंज जनपद अमेठी बताया । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम सभी लोग मिलकर अवैध अपमिश्रित देशी शराब बनाकर लोगों को बेचते हैं। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया। एसपी ने इस सराहनीय कार्य के लिए एस ओ जी व गौरीगंज पुलिस टीम को 10 हजार रूपए दिए जाने की घोषणा की।

अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की रिपोर्ट