विहार में मतदान केंद्र पर दो BSF इंस्पेक्टर की मौत

बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. दूसरे चरण के में आज 94 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस वक्त एक बड़ी खबर वैशाली से सामने आ रही है. जहां मतदान केंद्र पर तैनात बीएसएफ के सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई है जबकि एक और बीएसएफ की मौत मोतिहारी- के कल्याणपुर के बूथ संख्या 125 पर ड्यूटी में जा रहे बीएसएफ जवान का वाहन के चपेट में आने से मौत हो गई, यह घटना कोटवा थाना के डुमरा चौक के समीप की है। और वैशाली जिले के लालगंज विधानसभा क्षेत्र का है. जहां मतदान केंद्र संख्या 191 पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के सबइंस्पेक्टर केआर भाई की हार्ट अटैक होने से मौत हो गई है. मृतक सब इंस्पेक्टर केयर भाई गुजरात बीएसएफ में पदस्थापित थे. वह गुजरात राज्य के वडोदरा शहर के रहने वाले थे.

इस घटना को लेकर जानकारी मिली है कि मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के ऐन वक्त पर इस सब इंस्पेक्टर को सीने में अचानक तेज दर्द शुरू हो गया, जिसके बाद इन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हॉस्पिटल में जांच के बाद डॉक्टरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. इस घटना की जानकारी दी है. स्थानीय पुलिस ने इस घटना के संबंध में बीएसएफ के जवानों का बयान दर्ज करते हुए पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दिया,