एटीएम के 1400 अकाउंट पुलिस ने कराए बंद अकाउंट में थे 50 लाख होने वाली थी ठगी

सहारनपुर की थाना कोतवाली नगर पुलिस व थाना साइबर क्राइम पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमे पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो फर्जी तरीके से आधार कार्ड आईडी कलेक्ट कर उन से फर्जी मोबाइल सिम बना कर और उन्हें अवैध काम में लगाने का काम करते थे, आपको बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के कुशल नेतृत्व में थाना साइबरक्राइम परिक्षेत्र सहारनपुर द्वारा सूचना के आधार पर चौकी नुमाइश कैंप क्षेत्र में गौरव उर्फ काकू के मकान में करीब 8 से 10 लोग एकत्र होकर कुछ फर्जी काम कर रहे हैं कि सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत पुलिस ने छापेमारी कर फर्जी तरीके से आईडी कलेक्ट कर उनसे फर्जी मोबाइल सिम बनाकर जुए, सट्टे आदि में उनका प्रयोग करते थे और मोटी रकम ऐंठने का धंधा जोरों पर चलाते थे, जिसमें पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 10 आरोपियों हरदीप सिंह, अरशदीप, अमन पोपली, गौरव गुम्बर, अमन गर्ग, सन्नी, अंकित त्यागी, भानु भक्त, पदम राज, मुमताज को मौके से गिरफ्तार किया है जिनके पास से 24 मोबाइल फोन, 664 सिम कार्ड, 4 लाख 50 हजार रुपये, 19 आधार कार्ड, चार एटीएम डिवाइस, 20 बार कोड, कंप्यूटर, स्कैनर, प्रिंटर, 1400 पेटीएम अकाउंट आदि बरामद हुआ है।