बस्सी पुलिस द्वारा तीन अमियुक्तो को गिरफ्तार कर चोरी हुए ट्रेक्टर को बरामद किया गया


दिनांक 16.10.2020 को प्रार्थी अभिषेक पिता सुरेश चंद्र जाति कोठारी निवासी बस्सी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 15.10.2020 को रात्री को मेरे घर के बाहर खडे मेरे ट्रेक्टर मय ट्रोली को अज्ञात बदमाशान चोरी कर ले गये है। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर माल मुल्जिमान की तलाश शुरू कि गई।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भार्गव द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरीता सिंह, उप. अधीक्षक श्री नितिराज सिहं वृताधिकारी वृत गंगरार के निर्देशन मे राजेश कसाना आर.पी.एस.(पी.) एच.सी. शकर लाल, एचसी रामदयाल, कांस्टेबल सतीश कुमार , कांस्टेबल अर्जुन लाल, कासंटेबल हरप्रीत सिह, कास्टेबल गुरप्रीत सिंह व कांस्टेबल महेश कुमार टीम गठीत कि गई। टीम द्वारा प्रकरण मे दौराने अनुंसधान मुखबीर कि सुचना पर संदिग्ध तीन व्यक्तियो को डिटेन कर पुछ्ताछ कि गई जिसमे तीनो व्यक्तियो ने ट्रेक्टर चोरी की वारदात को स्वीकार किया तीनो अभियुक्त 1.शान्ति लाल पिता उदयराम जाति रावल निवासी जीतिया, 2. शंकर लाल पिता रतन लाल निवासी जीतिया कपासन जिला चित्तौड़गढ़ को प्रकरण मे गिरफतार कर अभियुक्तगणो से चोरी हुए ट्रेक्टर मय ट्रोली व वारदात में प्रयुक्त मोटर साईकिल बरामद किया व एक बाल अपचारी को डिटेन किया गया। चोरी किये गये ट्रेक्टर के उपकरण खरीदने के मामले मे अभियुक्त मोहम्मद समीर पिता मोहम्मद युनीस नेवासी मोमीन मौहल्ला कपासन थाना कपासन को गिरफतार किया जाकर वारदात को ट्रेस किया गया ।