बाल गृह बालिका सहारनपुर मे मिशन शक्ति व अपराजिता के तत्वावधान में सेल्फ डिफेंस योग

जनता रोड बाल गृह बालिका सहारनपुर मे मिशन शक्ति व अपराजिता के तत्वावधान में सेल्फ डिफेंस योग प्राणयाम व covid-19 से बचाओ के तरीके सीखाये जिसमें विश्वास प्रसिद्धि विंग चुन कुंग फ़ू ग्रैंडमास्टर राजेश आर्य कराटे कोच निशांत गुप्ता इंटरनेशनल (गोल्ड मेडललिस्ट) ने बालिकाओं महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेक्निक बताई जिसमें बालिकाओं द्वारा पूछे गये सवाल मे चैन रनेचर डंडा मरना, पिस्टल, चाकू, व आगे से गिरिप, पीछे से गिरिप, दो लोगों द्वारा उठा कर ले जाना व दोनों हाथ पकड़कर बेबस करना व अपहरण की कोशिश व जबरजस्ती करना उसे अपना बचाओ केसे करे यह ट्रेक्निक सिखाई। महिला सशक्तीकरण अभियान के तहत छात्राओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाये तथा स्वावलंबी बनने की प्रेरणा दी। इसमें छात्राओं ने बढ़चढ़कर भाग लिया तथा अपनी समस्याओं को भी रखा। इस अभियान में प्रतिभाग करने वाली छात्राओं में बालिका दीपा, शमा, अंजली, अचल, लक्ष्मी,व कई छात्राऐ भी उपस्थित रही। इस अवसर पर बाल गृह के प्रबंधक वी0पी0 सिंह, हेड क्लर्क रवि कुमार, अधिकशिका रीना, पूजा सैनी, कुमारी पिंकी, लक्ष्मी, शालू, मूर्ति देवी, शिक्षिकाये उपस्थित रही।