जांजगीर चाँम्पा  जिला के अंतर्गत ग्राम गौद में स्थित सिध्द शक्ति पीठ माँ माता दाई विराज मान हैं

जिला-जांजगीर चाँम्पा/छत्तीसगढ़

लोकेशन - ग्राम गौद/जांजगीर

जांजगीर चाँम्पा �जिला के अंतर्गत ग्राम गौद में स्थित सिध्द शक्ति पीठ माँ माता दाई विराज मान हैं ,वहीं भक्त अपनी मनोकामना लेकर माता रानी की दरबार पहुंचते हैं ,लेकिन आज कोविड 19 अर्थात कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन के द्वारा दिशा-निर्देश दिया गया हैं,शारदीय नवरात्रि पर्व का आज सतवा दिन हैं ,और आज ही के दिन माँ कालरात्रि माता के रूप में रहती हैं ,शासन के द्वारा दिशा निर्देश दिया गया हैं कि मंदिरों में सिर्फ माता रानी की पूजा अर्चना की जाएगी और श्रध्दालुओं को दर्शन नहीं कराया जाएगा ,वहीं जब हमारे मिडिया टीम की साथी मंदिर के पुजारी से बातचीत किया तो उन्होंने बताया कि ग्राम गौद के ननकी तालाब में स्थित सिध्द शक्ति पीठ माँ माता दाई का मंदिर हैं ,और यह मंदिर सिद्ध पुरूष श्री श्रीपति महाराज द्वारा पुजीत हैं ,प्राचीन काल से लेकर आज तक माँ� माता दाई की पूजा-अर्चना किया जा रहा हैं, वहीं मंदिर के पुजारी� श्रीपति जी द्वारा बताया गयाकि यहाँ जो भी भक्त आस्था और भक्ति के साथ मनोकामना लेकर आते हैं ,उसकी मनोकामना मातारानी के द्वारा पूर्ण होती हैं,

तत्पश्चात मंदिर का निर्माण चार सौ साल पुर्व किया गया हैं, वहीं ग्राम गौद के देवी मंदिर में लगभग 500 से ज्यादा तेल ज्योति और 20 ज्वांरा ज्योति मनोकामना कलश जलाई जाती हैं

​लेखक � नरेंद्र कश्यप (गौद )