महिला हेल्प डेस्क का फीता काट हुआ शुभारम्भ महिलाओ की शिकायतों का त्वरित होगा निस्तारण

रामकेवल यादव

शाहगढ़-अमेठी

महिलाओ को आत्मनिर्भर, आत्म संम्मान से जीने, स्वावलम्बी बनाने के लिये प्रदेश सरकार पर प्रदेश में मिशन शक्ति का अभियान चला रही है। सरकार महिलाओ पर होने वाले किसी भी प्रकार के अत्याचार व जुल्म रोकने के मकसद से प्रदेश के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना भी कर रही है। पुलिस अधीक्षक अमेठी दिनेश सिंह के निर्देश पर कोतवाली मुंशीगंज में महिला हेल्प डेस्क का विधायक प्रतिनिधि ने फीता काट कर शुभारम्भ किया। उन्होंने मौजूद महिलाओ को इसके बारे में विधिवत बताया और कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध व वचनबद्ध है। महिलाओ में आत्म सम्मान की भावना बढ़े, वो हर स्थल पर खुद को सुरक्षित महसूस कर सके, साफ सुथरा माहौल देना ही प्रथम वरीयता में है। इसी मिशन शक्ति के तहत मुंशीगंज कोतवाली में भी महिला हेल्प डेस्क की स्थापना हो रही है इसमे दो तैनात कर्मी पीड़ित महिला का आवेदन लेंगे, उसका निस्तारण करायेंगे। जिसे महिला बिना थाना आये विभागीय पोर्टल पर भी उस पर हुई कार्यवाही को देख सकती है। कार्यक्रम के दौरान सीओ गौरीगंज सन्तोष सिंह ने विधायक गरिमा सिंह व विधायक प्रतिनिधि अनन्त विक्रम सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके कोतवाली प्रभारी मिथिलेश सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी धीरेन्द्र वर्मा, उपनिरीक्षक एस बी यादव, उपनिरीक्षक प्रदीप मिश्र, उपनिरीक्षक ओ पी सिंह, उपनिरीक्षक शत्रुघ्न यादव, मंजू यादव, दयाशंकर आदि सहित काफी संख्या में महिलायें व कर्मी मौजूद रहे।