रानीवाड़ा में आग से झुलसे पीड़ित व्यक्ति से मिलकर एसडीएम ने दिया हरसंभव मदद का भरोसा

रानीवाड़ा के निकटवर्ती एक गांव में शराब की दुकान पर कहासुनी को लेकर हुए विवाद में आग से झुलसे पीडित व्यक्ति श्रवण गर्ग से रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल ने पुलिस अधिकारियों के साथ न्यू राजस्थान हॉस्पीटल धानेरा में जाकर पीड़ित एवं परिवारजनों से कुशलक्षेम पूछकर घटना की जानकारी ली और हर संभव मदद का भरोसा दिया।
रानीवाडा उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल, पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल मेघवाल बीसीएमओ बाबुलाल पुरोहित, थानाधिकारी मिठूलाल मेघवाल ने मरीज श्रवण गर्ग से बातचीत कर डॉ. केतन से मरीज के स्वास्थ्य के बारे में चर्चा करते हुए समुचित उपचार की बात कही। डॉ. केतन ने बताया कि घटना में मरीज की ऊपरी त्वचा 18 से 24 प्रतिशत तक बर्न हुई है जिसका उपचार किया जा रहा है। अधिकारियों ने पीड़ित व्यक्ति को दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया।