एबीवीपी ने जालेरा नाड़ी में किया कन्या पूजन, कहा नारी सम्मान को शिक्षा देने का सार्थक प्रयास है

सांचोर- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा जालेरा नाडी में संचालित परिषद् की पाठशाला में कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे कन्याओं को कतारबद्ध तरीके से बैठाया गया। तथा कन्याओं के पैरों को धोकर तिलक मोली बांधकर पूजन किया गया। वही कन्याओं को उपहार दिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला सह संयोजक छगनलाल माली ने कहा कि कन्या पूजन का कार्यक्रम मन को संस्कारित कार्य करने का मन को विकृतियों से बचाने का माध्यम है, बचपन से ही नारी सम्मान का भाव बढ़ जाएगा तो विद्यार्थी बड़े होने के बाद भी इन विकृतियों से बचें रहेंगे। नगर मंत्री ईश्वर देवासी ने बताया कि पूजन के पश्चात सभी बालिकाओं को शिक्षण सामग्री वितरण की गई। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश बिश्नोई, नगर उपाध्यक्ष दिलीप दर्जी डभाल, जसवंत जागिड़, दीपांशु लखारा रतनाराम, हिराराम, जयंती, मुकेश सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।