श्री दीपक भार्गव जिला प..."> श्री दीपक भार्गव जिला प..."> श्री दीपक भार्गव जिला प...">

78 किलो ,500 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा सहित 1 सिफ्ट कार जप्त कर 1आरोपी गिरफ्तार


"चित्तौरगढ़ जिला विशेष टीम व पुलिस थाना गंगरार की संयुक्त कार्रवाई"
श्री दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ रखने एवं तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान दिनांक 19.10.20 को जिला विशेष टीम के कानिस्टेबल रामावतार 555 ने थानाधिकारी गंगरार को सूचना दी कि एक सीफ्ट कार सफेद कलर की जिसके नंबर RJ06 CF3950 जो नगरी बिलिया की तरफ से आ रही है जिसमें अवैध वस्तु होने की सूचना है सूचना विश्वसनीय होने से कार्रवाई हेतु सरिता सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला चित्तौड़गढ़ के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी श्री शिव लाल मीणा के नेतृत्व में जिला विशेष टीम एवं श्री शिवराज गुर्जर थानाधिकारी थाना गंगरार मय जाब्ता गोपाल लाल हैड कानी., धर्मेन्द्र हैड कानी., भिवाराम कानी. ने उक्त सूचना पर थाना क्षेत्र के रिको एरिया अजोलिया खेड़ा में नाकाबंदी शुरू की तो नाकाबंदी के दौरान कानी. रामावतार के बताए गए हुलिया कि गाड़ी नंबर RJ06CF3950 शिफ्ट आती दिखाई दी जिसका चालक पुलिस नाकाबंदी देखकर नाकाबंदी से 50 मीटर पहले गाड़ी कार छोड़कर भागने लगा जिसको जाप्ता पुलिस ने दौड़ कर पकड़ा और नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुकनाराम पिता भेपाराम लेघा विश्नोई उम्र 30 साल निवासी भेड़ थाना पांचोडी जिला नागौर होना बताया जिसकी गाड़ी की तलाशी ली गई तो कार की पीछे की सीट नहीं हो सीट की जगह पर और पीछे डीग्गी में कपड़े के बोरों में डोडा चुरा भरा होना पाया जिससे उक्त आरोपी मुकनाराम विश्नोई को अवैध अफीम डोडा चूरा अपने पास रखने बाबत लाइसेंस अनुज्ञापत्र बाबत पूछा तो कोई भी अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया। जिस पर अफीम डोडा चुरा से भरे कपड़े के बोरों का वजन किया गया तो अफीम डोडा चूरा का कुल वजन 78 किलो ,500ग्राम हुआ, जिस पर ऊक्त अवैध डोडाचूरा और मारुति कार शिफ्ट को मौके पर ही वजह सबूत जब्त किया गया ।आरोपी मुकनाराम विश्नोई से उक्त अफीम डोडा चूरा कहां से लाकर कहाँ ले जाने के बारे में पूछा तो ऊक्त डोडा चुरा अरनोदा निवासी राकेश लोहार से लाना और अपने गांव भेड़ नागौर लेकर जाना बताया । जिसपर आरोपी मुकनाराम पिता भेपाराम विश्नोई उम्र 30 साल निवासी भेड़ थाना पांचोड़ी नागौर के खिलाफ एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया जाकर थाना गंगरार पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर, प्रकरण का अनुसंधान श्री अनिल जोशी थाना अधिकारी थाना चंदेरिया के जिम्मे किया गया है।