चित्रकूट जिले के अंतर्गत शिवरामपुर क्षेत्रीय सहकारी समिति में खाद न आने के कारण समिति से संलग्न 18 गांव के किसानों में चने की बुवाई को लेकर खाद में मचा त्राहिमाम।

चित्रकूट जिले के अंतर्गत शिवरामपुर क्षेत्रीय सहकारी समिति में खाद न आने के कारण समिति से संलग्न 18 गांव के किसानों में चने की बुवाई को लेकर खाद में मचा त्राहिमाम। शिवरामपुर क्षेत्रीय सहकारी समिति अध्यक्ष सचिन शुक्ला ने बताया कि उप जिलाधिकारी महोदय कर्वी चित्रकूट, जिला सहायक निबंधक सहकारिता चित्रकूट, को सूचना दी जा चुकी है। समिति के सचिव का कहना है की पीसीएस गोडाउन इंचार्ज ललित कुशवाहा प्रति गाड़ी में ₹500 और शिवम जिला प्रतिनिधि इफको प्रति गाड़ी ₹1000 के हिसाब से मांग रहे हैं और ना देने पर खाद ना भेजने की धमकी देते हैं। सचिन शुक्ला अध्यक्ष ने लेटर पैड के माध्यम से शिकायती पत्र जिलाधिकारी महोदय चित्रकूट से मुलाकात ना हो पाने के कारण व्हाट्सएप किया है। क्षेत्रीय किसानों का कहना है कि अगर इसी तरह घूसखोरी चलती रही और समिति में खाद समय से नहीं पहुंची तो किसान की खेती बोई नहीं जा सकेगी। और किसान भूखों मरने लगेगा। राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट