ऐंचवारा गांव में पितृ पक्ष के नौमी और दशमी को दो दिवसीय दंगल का आयोजन, पहलवानों ने दिखाया अदभुद कला का प्रदर्शन

मानिकपुर तहसील क्षेत्र के ऐंचवारा गांव में पितृ पक्ष के नौमी और दशमी को दो दिवसीय दंगल का आयोजन परंपरागत तरीके से हर वर्ष मनाया जाता रहा है। दंगल में दूर-दूर से अलग-अलग क्षेत्रों से नामी पहलवान पहुंचते हैं और अपनी मल्ल युद्ध कला का प्रदर्शन कर दांवपेंच दिखाते हैं। दंगल देखने के लिए आसपास के कई गावों के लोग आते हैं। दंगल के आसपास छोटी-छोटी दुकाने लगती है। जिसमें खाने-पीने की सामग्री से लेकर खिलौनें और गुब्बारों की भी बिक्री होती है।

दंगल का आयोजन ग्राम प्रधान सुनील शुक्ला ने किया। जिसमें अतिथि के तौर पर मानिकपुर विधायक अविनाशचंद्र द्विवेदी, पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल, मानिकपुर ब्लाक प्रमुख अरविंद मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य विनीत द्विवेदी, अर्जुन बघेल, अंजनी शुक्ला, राममिलन द्विवेदी आदि लोग अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। सभी ने पहलवानों के हाथ मिलवाकर कुश्तियां कराई। बाबा पहलवान ने नारायण पहलवान, ललित पहलवान खरौंध ने मेघराज हमीरपुर, मुस्कान कानपुर ने राजू पहलवान, संगम पहलवान खरौंध ने राजू पहलवान घाटमपुर को हराया। इसी तरह महिला पहलवान माही सिंह अयोध्या व वैशाली कानपुर के बीच दिलचस्प मुकाबला हुआ। जिसमें वैशाली कानपुर की विजयी रही। राजकरन पड़री ने मेघराज पहलवान को शिकस्त दी। रामजी पहलवान बबेरू और बाबा पहलवान गुढा की कुश्ती बराबरी में छूटी। ललित खरौंध- राममिलन मऊ टिटिहरा, रामजी बबेरू-दिलीप भौंरी, विनोद टिटिहरा-बाबा मारकुंडी, जीतू पहलवान छतरपुर व राजू पहलवान गोबरिया की कुश्तियों को देखकर दर्शक तालियां पीटते रहे। निर्णायक की भूमिका अत्रिमुनि पयासी, सुनील तिवारी, गुलाब सिंह, मुन्ना मिश्रा ने निभाई। संचालन वेद शुक्ला व पवन मिश्रा ने किया। इस दौरान श्रीनिवास शुक्ला, पूर्व प्रधान नंदकिशोर तिवारी, बब्बू त्रिपाठी, शिवऔतार गर्ग, मुन्ना सिंह, शंकर सिंह, रामकिशोर मिश्रा, रामनारायण बेलौंहा, जागेश्वर तिवारी, भास्कर शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।