महामती प्राणनाथ महाविद्यालय मऊ में स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मऊ चित्रकूट:आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को महामति प्राणनाथ महाविद्यालय मऊ चित्रकूट में स्वर्ण जयंती व महाविद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रथम शिक्षक आचार्य शिव प्रताप मिश्र ने की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रही महामति प्राणनाथ जी की प्रमुख अनुयाई गीतांजलि जी। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं ने विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ मे अतिथियों का स्वागत एवं महाविद्यालय की संक्षिप्त रूपरेखा प्रबंधक श्री सुंदरलाल सुमन जी ने प्रस्तुत की। महाविद्यालय की स्थापना एवं विकास के संबंध में प्राचार्य जी ने विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान उप प्रबंधक श्री बोधन लाल गुप्ता, प्रधान श्री प्रमोद कुमार दुबे व एडवोकेट सुशील कुमार द्विवेदी महाविद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी व छात्र छात्राये उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉ एस कुरील ने किया।