दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया इनामी बदमाश को गिरफ्तार

दिल्ली। साउथ दिल्ली में यूपी के एक इनामी बदमाश के साथ दिल्ली पुलिस की मुठभेड़ हो गई यूपी का रहने वाला इनामी बदमाश की पहचान अजमल पहाड़ी के रूप में हुई है उसको पकड़ने के लिए यूपी एसटीएफ की टीम और दिल्ली पुलिस की टीम का जॉइंट ऑपरेशन चला दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को यूपी एसटीएफ से सूचना मिली थी कि यूपी का एक इनामी बदमाश दिल्ली के साउथ इलाके में आने वाला है इसके बाद एक ज्वाइंट ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।

स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा एसीपी अतर सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया इस टीम में यूपी एसटीएफ से मेरठ रेंज के सीईओ बृजेश कुमार इंस्पेक्टर सुनील कुमार साउथ दिल्ली पहुंचे आरोपी अजमल पंडित को पकड़ने के लिए जब पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो आरोपी अजमल पंडित ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसमें जवाबी कार्रवाई में आरोपी अजमल पंडित के पैर में गोली लगी और दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से एक पिस्टल और कई जिंदा कारतूस व एक बाइक भी बरामद कि हैं।

आरोपी अजमल पंडित से दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल लगातार पूछताछ कर रहा है कि फिलहाल उपचार के लिए अजमल पंडित को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।