जालिम ने मासूम बच्चों को पीट-पीट कर किया लहूलुहान मामला कासगंज के गंजडुंडवारा कस्बे का आखिर किस बात पर की मासूम बच्चों से मारपीट जालिम ने तीन मासूमो को किया लहूलुहान

कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा कस्बे में एक जालिम ने तीन मासूम बच्चो की जमकर पिटाई कर डाली जिसमे लहूलुहान हो गए। वहीं परिजन अपने घायल बच्चों को लेकर थाना गंजडुंडवारा पहुंचे, जहां पुलिस ने तीनों बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण कराया। और तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया।�

आपको बतादें कि यह पूरा मामला कस्बा गंजडुंडवारा के मोहल्ला नगला इमाम बक्स का है। जहाँ सोमवार की देर शाम को एक साथ खेल रहे बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर डाली। जिसमे सहावर रोड मोहल्ला खेरू के रहने वाले रिहान खान, जीशान व जुनैद के सिर व शरीर में काफी गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल परिजन अपने घायल मासूमो को लेकर थाने पहुंचे जहां पुलिस तीनो घायल बच्चों का चिकित्सीय परीक्षण कराया। वहीं थाना पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी उवैश पुत्र हाजी सत्तार निवासी जंगी चौराहा शुजावलपुर थाना गंजडुंडवारा के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।