एकजूट हो जाएं, व्यापारी हितों के लिए आवाज उठाएं : गुप्ता

:चैंबर अध्यक्ष ने ली गल्ला किराणा एसोसिएशन की बैठक

डूंगरपुर। चैंबर अध्यक्ष के.के. गुप्ता ने कहा कि व्यापारी और व्यापार क्षेत्र, प्रदेश और राष्ट्र उत्थान में सशक्त भूमिका निभाते है, लेकिन व्यापारी अपने हितों के मुद्दे पर सरकारों के समक्ष सशक्त नहीं है। आवश्यकता इस बात की है कि व्यापारी वर्ग की बात सरकारों तक पहुंचे और उनके हितों की रक्षा के लिए सरकार सकारात्मक कदम उठाएं। गुप्ता ने यह बात गल्ला किराणा एसोसिएशन की बैठक में कही।
गुप्ता ने कहा कि हाईवे हिंसा के बाद जिलेभर के व्यापारियों में डर का माहौल है, हाईवे पर हुए उपद्रव में कई व्यापारियों का नुकसान हुआ है। अपनी मेहनत से व्यापार करने वाले व्यापारी की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे है। उन्होंने कहा कि अब वक्त एकजूटता का है, सभी संगठित होकर व्यापारी हित की आवाज उठाएं ताकि सरकार व्यापारी सुरक्षा पर ध्यान दें। उन्होंने कहा िकी हाईवे हिंसा पर व्यापारियों के हुए नुकसान की भरपाई राज्य सरकार करें और उचित मुआवजा देकर राहत प्रदान करें।गुप्ता ने कोरोना में व्यापारियों को स्वयं का बचाव करते हुए दूकान पर आने वाले ग्राहक को भी सरकार की गाइड लाइन का पालन करने हेतु पाबन्द करे। बैठक में चैंबर महामंत्री प्रभुलाल पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन दोसी, हितेश दावड़ा, गल्ला किराणा के अध्यक्ष मोहनलाल नागदा सहित व्यापारी मौजूद रहें।
बिना खौफ करें व्यापार-
गुप्ता ने आह्वान किया कि व्यापारी बिना खौफ व्यापार करें। किसी गांव और शहर की तरक्की और प्रगति व्यापार पर निर्भर करती है। यदि व्यापारी दहशत में रहेगा तो व्यापार नहीं कर पाएगा। गल्ला किराणा एसोसिएशन के पदाधिकारियों और व्यापारियों ने हाईवे हिंसा में हुए व्यापारियों के नुकसान की जानकारी राज्य सरकार तक पहुंचाएं जाने मांग की। इस पर गुप्ता ने कहा कि व्यापारियों की मांग को सरकार तक पहुंचाएंगे, उनके हितों के लिए सरकार से मांग करेंगे।