सिंटेक्स चौराये पर नगरपरिषद का नो मास्क नो एंट्री अभियान


कोरोना संक्रमण से जन जन को जागरूक कर रहा है अभियान

डूंगरपुर - वैश्विक महामारी कोरोना से जन जन को जागरूक और बचाने के उद्देश्य से राज्य सरकार के निर्देशानुसार नो मास्क नो एंट्री अभियान के अंतरगर्त मंगलवार को सिंटेक्स चौराये सहित शहर के वार्डो में मास्क वितरण कर शहरीजन को मास्क की उपयोगिता और कोरोना से बचने हेतु हमेशा मास्क लगाने हेतु प्रेरित किया वही वाहनों पर कोरोना से बचने हेतु प्रेरक स्टीकर भी लगाए। सिंटेक्स चौराये पर नगरपरिषद आयुक्त नरपतसिंह राजपुरोहित के नेतृत्व टीम परिषद ने आमजन को मास्क वितरित किये वही वाहनों पर स्टीकर भी लगाए,कोरोना संक्रमण से बचाव के पेम्पलेट भी वितरित किये। इस अवसर पर आयुक्त पुरोहित ने कहा कि कोरोना संक्रमण से आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से एक माह तक चलने वाला कोरोना जन जागरूकता आंदोलन शुरू किया है जिसमे आमजन को मास्क की उपयोगिता और अनिवार्यता का सन्देश देना वही सोशल दुरी बनाये रखने का भी संदेश देना है जिस हेतु नगरपरिषद द्वारा कोरोना रथ तैयार करके शहर के प्रत्येक मार्ग और प्रत्येक वार्ड में टीम परिषद,स्वयं सहायता समूह की महिलाओ,स्काउट गाइड और समाजसेवीयो द्वारा आमजन को कोरोना संक्रमण से बचने हेतु मास्क लगाना और सोशल दुरी बनाये हेतु निशुल्क मास्क वितरण,कोरोना जागरूकता स्टीकर और पेम्पलेट वितरित किये जा रहे है। मंगलवार को अभियान के अंतरगर्त 900 मास्क,1200 स्टीकर और 1000 पेम्पलेट वितरित किये गए। अभियान में नगरपरिषद के भारतेंद्र पंड्या,जिग्नेश वैष्णव,करण सिंह,अशोक मनात,नीलेश कोटेड सहित स्काउट टीम के सदस्य मौजूद रहे।