हाथरस की घटना लेकर एनएसयूआई छात्र संघ ने राष्ट्रपति के नाम सौपा ज्ञापन


डूंगरपुर। उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना पर दोषियों पर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर शनिवार का कलेक्ट्र के नाम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा गया। एनएसयूआई छात्र संघ अध्यक्ष अरिवंद यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक 19 वर्षीय दलित बेटी जिसका कुछ युवको द्वारा अगवा करके गैंग रेप किया गया। उसके बाद उन युवकों द्वारा बडी बेरहमी से पीडि़ता की जुबान काटी गई और रीड की हड्डी तोड़ और लावारिस हालत में पीडि़तों को छोड़कर भाग गए। पीडि़ता का इलाल पिछले 15 दिनों से दिल्ली के अस्पतानल में चल रहा था। लेकिन पीडि़ता गत रात जिदंगी से संघर्ष करते हुए हार गई और पीडि़ता का देहांत हो गया। पुलिस द्वारा पीडि़ता के घर वालों की अनुमति के बिना ही रात को पीडि़ता का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उक्त मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध नजर आ रही है। एनएसयूआई छात्र संघ दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की गई। इस मौके पर रामचंद्र ननोमा, जावेद खान, समीर गांधी, मयूर पंचाल, गोविंद अहारी, चिंटू पंचाल, अंकित यादव, रमेश कोटेड, शुभाष पदमात आदि मौजूद थे।