किसान विरोधी काले कानून को हर हाल में लागू नही होने देंगे-भगोरा

:2 अक्टूबर कांग्रेस ने मनाया किसान-मजदूर बचाओ दिवस

:हाथरस की घटना को लेकर दिया ज्ञापन

डूूंगरपुर। एआईसीसी व पीसीसी के निर्देशानुसार केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ शुक्रवार को कांग्रेस ने किसान मजदूर दिवस मनाया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता व पूर्व सांसद ताराचन्द भगोरा ने कहा कि तानाशाही तरीके से संसद बुलाकर किसान विरोधी तीन अधिनियम लाए गए है जो देश के किसानों और कृषि व्यापार के लिए किसान हित को दरकिनार करता है ओर पूंजीपतियों को सीधा लाभ पहुचाने वाला है जिसके विरोध में काग्रेस पार्टी ने 2 अक्टूबर गांधी व शास्त्री की जयंती को किसान-मजदूर बचाओ दिवस के रूप में मनाया ओर डूंगरपुर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर विधायक गणेश घोगरा ने कहा कि भाजपा हमेशा से ही किसानों की विरोधी रही है और जब जब सत्ता पर काबिज हुई है तब तब किसान परेशान व तबाह हुआ है।इस कार्यक्रम के पश्चात जिला काग्रेस के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के हाथरस की दलित युवती के साथ हुई दर्दनाक घटना के दोषियों को फांसी देने का ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर केपी सिंह को दिया गया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक शंकर लाल अहारी,पूँजीलाल परमार, निवर्तमान पीसीसी महासचिव शंकर यादव, पूर्व राज्य मंत्री खान असरार अहमद,प्रियकांत पण्ड्या,प्रेमकुमार पाटीदार, देवीलाल मोदी,वल्ल्भ राम पाटीदार, नारायण पण्डया, भरत नागदा,सुखदेव यादव,शार्दूल चौबीसा,महेंद्र पाटीदार, जब्बार हुसैन, मुकेश परमार,डायालाल खटीक,अभिलाष बागड़िया,कैलाश रोत,मनोज लबाना,अरविंद यादव,गोविंद अहारी,परवीन गमेती,गोत्तमलाल खराड़ी,नीलेश पटेल, बच्चुलाल खराड़ी,उर्मिला अहारी,स्मरथलाल,लक्ष्मीलाल जेन,उमेश रावल,रोशन दोषी,सुरेश फुमतिया,मनोज पाटीदार, रतनलाल पाटीदार, नानूराम माली,विष्णु कलासुआ, मुकेश वरहात आदि मौजूद थे।