नहीं मिला न्याय तो व्यापारी के दरवाजे पर परिवार सहित दे दूंगा जान

नहीं मिला न्याय तो व्यापारी के दरवाजे पर परिवार सहित दे दूंगा जान

बीसलपुर -कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अमरा करोड़ निवासी एक युवक ने 14 माह पूर्व एक सर्राफा व्यापारी के यहां अपना कुछ सामान गिरवी रखा था लेकिन सर्राफा व्यापारी की नियत में खोंट आ गया उसने पैसा लेने के बाद भी युवक का सामान नहीं दिया।

ग्राम अमरा करोड़ निवासी गुड्डू ने बताया की 14 माह पूर्व उसने अपने परिवार की आर्थिक समस्या की वजह से घर के जेवर गिरवी रखे थे व गुड्डू ने कुलदीप यादव निवासी दुबे मोहल्ला का एक ट्राला भी उसके पास गिरवी रखा था लेकिन सर्राफा व्यापारी ने फर्जी स्टांप बनवा लिया और उससे ₹50000 भी ले लिए, उसका पैसा लेने के बाद भी सामान नहीं दिया। पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटक चुका है लेकिन उसे कहीं भी न्याय नहीं मिला? गुरुवार की सुबह गुड्डू सर्राफा व्यापारी के घर अपने परिवार सहित बाहर जाकर बैठ गया। उसने बताया कि सर्राफा व्यापारी ने धमकी भरे लहजे में कहा कि मैं तुम्हें कुछ भी वापस नहीं करूंगा उसके बाद पीड़ित गुड्डू ने रो रो के दास्तां अपनी सबको सुनाई और उसने कहा कि न्याय के लिए मैं बीसलपुर कोतवाली से लेकर एसपी साहब तक का दरवाजा खटखटा चुका हूं लेकिन उसे कहीं भी न्याय की दरकार नजर नहीं आई।अगर उसके साथ न्याय नहीं हुआ तब वह अपने परिवार के साथ ही सर्राफा व्यापारी के घर के आगे अपनी जान दे देगा, अब देखना यह है कि पीड़ित को न्याय मिलेगा या फिर ढाक के फिर वही तीन पात।