बांदा-दो वर्ष पूर्व खोये पुत्र को पा कर परिवार के चेहरे खिले ।बांदा मेडिकल कालेज चौकी इंचार्ज ने फतेहपुर के परिवार को सौंपा उनका दो वर्ष पहले खोया पुत्र ।

बांदा-दो वर्ष पूर्व खोये पुत्र को पा कर परिवार के चेहरे खिले । बांदा मेडिकल कालेज चौकी इंचार्ज ने फतेहपुर के परिवार को सौंपा उनका दो वर्ष पहले खोया पुत्र । सोमवार को मेडिकल कालेज चौकी इंचार्ज अशोक कुमार विवेचना के सम्बंध में अपने क्षेत्र के सुहाना गाँव गए थे कि उन्हें एक बीस वर्सीय युवक के बारे में जानकारी मिली ये युवक काफी समय से गाँव के एक आश्रम में रह एह था । युवक कुछ मन्द बुद्धि है लेकिन चौकी इंचार्ज ने बड़ी सलाहियत से उससे उसके परिवार के बारे में जानकारी निकाल ली । और जनपद फतेहपुर उसके परिवार को सूचना भिजवा कर परिजनों को चौकी बुलवा कर उन्हें उनका पुत्र सौंप दिया । दो वर्ष से खोये पुत्र को पा कर माता पिता के चेहरे खिल गए । युवक के पिता कल्लू ने बताया कि वो ग्राम हसवा थाना थरियांव जनपद फतेहपुर के निवासी हैं उनका ये पुत्र जिसका नाम निसार अहमद है थोड़ा मन्द बुद्धि है, दो वर्ष पूर्व खो गया था । काफी तलाशने के बावजूद नहीं मिल रहा था । निसार के परिवार ने चौकी इंचार्ज मेडिकल कालेज अशोक कुमार का धन्यवाद अदा किया और अपने पुत्र को ले कर वापस अपने जनपद फतेहपुर चले गए ।। राधा बिहारी पाठक कर्वी चित्रकूट