सावा में चेन व अन्य वारदात करने वाली अंतराज्यीय गैंग का किया पर्दाफाश


चित्तौरगढ़।
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि दिनांक 6 सितंबर को प्रार्थी गोपाल पिता देवीलाल सोनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि सावा में दुकान पर बैठे उसकी माता के गले से 2 तोला वजनी सोने की चैन आरोपी लेकर भाग गए। शंभूपुरा थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। अज्ञात बदमाशों की तलाश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरिता सिंह एवं पुलिस उपाधीक्षक अदिति चौधरी वृत भदेसर के निर्देशन में थानाधिकारी सवाई सिंह सोढा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज, टोल नाके चेक करने पर संदिग्ध मुल्जिमान के फोटो, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व आई ट्वेन्टी कार का पता चला। सावा में घटना के बाद मुल्जिमान द्वारा कपासन में वारदात का प्रयास करने एवं नाथद्वारा में 20 तोला सोना की चुराने की घटना का भी पता चला, जिस पर शंभूपुरा टीम द्वारा थानाधिकारी नाथद्वारा को भी बाइक, कार व अभियुक्तों के फोटो उपलब्ध कराएं थाना शंभूपुरा व थाना नाथद्वारा टीम के संयुक्त कार्रवाई से एवं तकनीकी सहायता से अज्ञात बदमाशों को मध्यप्रदेश के भोपाल से पकड़ कर लाए, जिस पर सर्वप्रथम थाना नाथद्वारा के प्रकरण में अभियुक्तों को गिरफ्तार किया वह अनुसंधान के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। जिन को शंभूपुरा थाना की घटना में संलिप्तता पाए जाने से जरिए प्रोडक्शन वारंट से जिला जेल राजसमंद से गिरफ्तार किया गया, जिनको आज न्यायालय में पेश कर पुलिस अभिरक्षा रिमांड प्राप्त किया। चेन बरामद की घटना में प्रयुक्त वाहन व अन्य वारदातों के बारे में अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त
---------------------------
हैदर अली उर्फ मामू पिता मुजफ्फर अली निवासी अमन कॉलोनी थाना निशातपुरा जिला भोपाल मध्य प्रदेश, मासूम अली पिता हैदर अली उर्फ मामू निवासी अटल नेहरू नगर भानपुर थाना छोला जिला भोपाल मध्य प्रदेश, ताहिर अली उर्फ जरत पिता अनवर अली निवासी जैन मंदिर विदिशा रोड थाना छोला जिला भोपाल मध्य प्रदेश, अफजल पिता अक्षय मियां निवासी संजय नगर थाना साहिलाबाद जिला भोपाल, तनु उर्फ चंचल अग्रवाल पिता दीनदयाल अग्रवाल निवासी महिला चिकित्सालय क्वार्टर थाना तलबिया जिला भोपाल मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।

ये थे टीम में शामिल
---------------------------
गठित टीम में सवाई सिंह सोढा थानाधिकारी शंभूपुरा, जगबीर सिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस चौकी सावा, हेड कांस्टेबल कमलेश कुमार, कांस्टेबल जीतराम, कांस्टेबल मंगल सिंह और कांस्टेबल सुरेश कुमार शामिल रहे।