प्रतापगढ़ में 50 फीट गहरे नाले में गिरी गाय का क्रेन से रेस्क्यू

प्रतापगढ़ शहर के देवगढ़ दरवाजा बाहर 50 फीट गहरे नाले मैं गिरी एक गाय को नगर परिषद की टीम और गौ सेवकों ने सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकाला। नाले में गिरने से गाय का पांव टूट गया था, जिसका भी उपचार किया जा रहा है ।गौ सेवकों ने नगर परिषद आयुक्त के निर्देशन में किए गए इस रेस्क्यू की सराहना की है।

पशु क्रूरता निवारण समिति के उपाध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा और गौ सेवक गोपाल धाभाई ने बताया कि देवगढ़ दरवाजे के बाहर 50 फीट गहरे नाले में एक गाय गिर गई थी और उसका पांव टूट गया था। नाले में उतरकर गाय को निकालना काफी मुश्किल था ।मौके पर काफी गौ सेवक भी इकट्ठे हो गए ।इस बात की सूचना नगर परिषद आयुक्त पी एल जाट को दी गई जिन्होंने तत्काल नगर परिषद की टीम और एक क्रेन को मौके पर भेजा। एक घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद गाय को क्रेन की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बाद में कृषि गौ सेवा संघ के कपिल गुप्ता द्वारा गाय का उपचार किया गया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गौ सेवकों और टीम प्रहलाद गुर्जर का भी सहयोग रहा।