रात 11 बजे तक प्रतापगढ़ जिले के धरियावद पीपलखूंट और अरनोद में इंटरनेट सेवाएं रहेगी निलंबित

प्रतापगढ़ के अरनोद ,पीपलखूंट और धरियावद उपखंड में लगातार तीसरे दिन भी नेटबंदी के आदेश जारी किए गए हैं। संभागीय आयुक्त विकास सीताराम भाले की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक रात्रि 11:00 बजे तक इन इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी। डूंगरपुर उपद्रव प्रकरण को लेकर कलेक्टर अनुपमा जोरवाल की अनुशंसा पर यह आदेश जारी किए गए हैं ।

डूंगरपुर उपद्रव प्रकरण को लेकर प्रतापगढ़ के अरनोद ,पीपलखूंट और धरियावद उपखंड में लगातार तीन दिनों से इंटरनेट सेवाएं बंद रहने से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है ।संभागीय आयुक्त विकास सीताराम भाले की ओर से जारी आदेशों में बताया गया है कि डूंगरपुर उपद्रव प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया के माध्यम से जिले के इन इलाकों में अराजकता फैलने की आशंका कलेक्टर अनुपमा जोरवाल द्वारा व्यक्त की गई है। इसी के तहत प्रशासन की ओर से कानून और व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने, सामाजिक सद्भाव को कायम रखने के लिए नेट सेवाओं को निलंबित किया गया है। आज रात्रि 11:00 बजे तक यह आदेश प्रभावी रहेंगे।