कोरोना ब्रेकिंग:-छत्तीसगढ़ प्रदेश के मंत्री के बंगले में कोरोना का कहर 10 कर्मचारी पॉजिटिव मिले,

कोरोना ब्रेकिंग:-छत्तीसगढ़ प्रदेश के मंत्री के बंगले में कोरोना का कहर 10 कर्मचारी पॉजिटिव मिले,


छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में आज देर शाम जारी मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार 5 बच्चों सहित 100 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।वहीं कोरोना का संक्रमण मंत्री के बंगले में भी पहुंच चुका है। प्रदेश के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के पम्प हाउस,कोरबा स्थित शासकीय बंगले से दो महिला और एक 61 वर्षीय पुरुष सहित कुल 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। ये सभी बंगला के पीछे स्थित स्टाफ क्वार्टर में रहते थे जो कि बंगला में कार्यरत कर्मी हैं। वहीँ संक्रमितों में कोरबा खंड चिकित्सा अधिकारी, एसईसीएल कोरबा हॉस्पिटल के चिकित्सक, सीएचसी कटघोरा का एक कर्मचारी और सिटी कोतवाली स्थित पुलिस कालोनी से एक एएसआई का पुत्र भी शामिल है।स्वास्थ् विभाग मरीजों को होम आइसोलेशन के साथ साथ मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराने में जुटा है।