मेजर जसवंत सिंह के निधन पर जिला फुटबॉल एसोसिएशन ने व्यक्ति की संवेदना

भाजपा के दिग्गज नेता और देश के पूर्व रक्षा, वित्त एवं विदेश मंत्री मेजर जसवंत सिंह के निधन पर प्रतापगढ़ में भी शोक की लहर छा गई ।जिला फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। एसोसिएशन की ओर से उनके परिजनों को शोक संदेश प्रेषित किया गया।

एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डीडी सिंह राणावत ,सचिव अरुण छोरियां और कोषाध्यक्ष संजय जैन ने वाजपेयी सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे मेजर जसवंत सिंह के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की । जसवंत सिंह के पुत्र और राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह को प्रेषित शोक संदेश में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मेजर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दुख की इस घड़ी में परिजनों को सांत्वना प्रदान की । पत्र में परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करने और दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई ।