चार माह से मानदेय नही मिलने पर कोरोना योद्धाओ ने किया कार्य का बहिष्कार


डूंगरपुर। जिलेके मेडिकल कॉलेज में इन दिनों हालात कुछ ठीक नहीं।बीते कल को कोविड लैब के कई संविदा पर लगे टेक्नीशियनो ने कार्य का बहिष्कार इसलिए किया था कि उन्हें पिछले तीन माह से सरकार की और से तय मानदेय नही मिल रहा हैं। हालांकि उस मामले को मेडिकल प्रशासन ने कल ही वार्ता और आश्वासन के जरिये सुलझा लिया था। परन्तु दूसरे दिन मंगलवार फिर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक प्लेसमेंट एजेंसी मातृदर्शन सेवा सोसाइटी के माध्यम से स्वीपर, प्लंबर, गॉर्ड और कंप्यूटर ऑपरेटर जो कोरोना काल जैसे हालात में अपनी जेब से पैसा खर्च कर जनता की सेवा के लिए रोजाना मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में आ रहे है। किंतु प्लेसमेंट ऐजेंसी मातृदर्शन सेवा समिति इन कार्मिको की सेवा का मानदेय देना पिछले तीन माह से ज्यादा समय से देना भूल गई है। कई दिनों की हताशा और परिवारों को चलाने की परेशानियों से दुःखी हो आज अपनी मांगों को लेकर उन सभी मानदेय कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार कर मेडिकल और अस्पताल प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया।