हिंदी दिवस पर वर्चुअल हिंदी काव्य पाठ का आयोजन

हिंदी दिवस पर वर्चुअल हिंदी काव्य पाठ का आयोजन

कुरुद:- कलीराम चन्द्राकर पब्लिक स्कूल कुरूद द्वारा बच्चों में हिन्दी भाषा के प्रति आदर व साहित्यिक संस्कार जागृत करने के उद्देश्य से आगामी 14 सितंबर को " हिन्दी दिवस " के अवसर पर विद्यालय स्तरीय *देशभक्ति विषय पर आधारित आनलाइन काव्यपाठ प्रतियोगिता* आयोजित किया जा रहा है।जिसमे सम्मिलित होने के लिये विद्यालय परिवार द्वारा कुरुद विकासखंड के समस्त स्कूलों के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया गया है। संस्था के प्राचार्य देवलाल यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में सभी का हार्दिक अभिनन्दन है। मेरा पालक गणों और शिक्षकों से निवेदन है कि आप अपने बच्चों को इस प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित करें और उन्हें तकनीकी सहयोग प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन करें।इसमे शामिल होने के लिये पंजीयन नि:शुल्क पंजीयन प्रभारी के रूप में प्राथमिक स्तर पर कमलनारायण यादव संपर्क नम्बर 9179195116 ,और माध्यमिक स्तर रामनारायण चन्द्राकर संपर्क नम्बर 7697512976 है। पंजीयन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2020 है और विडियो प्रेषित करने की अवधि 10 सितंबर से 12 सितंबर तक है। 13 सितंबर निर्णायक मंडल द्वारा विडियो का अवलोकन व परिणाम की घोषणा होगी। 14 सितंबर को पुरस्कार वितरण तथा समस्त विडियो का प्रसारण किया जाएगा। प्रतियोगिता का स्वरूप व नियमावली के अंतर्गत बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में केवल कुरूद नगर क्षेत्र में अवस्थित विद्यालयों के ही विद्यार्थी इसमें भाग ले सकेंगे। यह प्रतियोगिता दो स्तर पर होगी।कक्षा पहली से पांचवीं प्राथमिक स्तर और छठवीं से दसवीं माध्यमिक स्तर प्रतियोगिता के लिए बच्चों को किसी भी कवि की कोई भी देशभक्ति पर आधारित अथवा स्वरचित हिन्दी कविता का पाठ करना होगा।तथा उसका विडियो बनाकर भेजना होगा।काव्यपाठ का समय प्राथमिक स्तर के लिए 1:30 से 2 मिनट और माध्यमिक वर्ग के लिए 2 से 3 मिनट होगा। कविता का चयन प्रतियोगी को स्वयं करना होगा । कविता शुद्ध और प्रामाणिक होनी चाहिए। अलग-अलग मुक्तकों की बजाय एक ही भाव की कविता या प्रसंग होना चाहिए।आकलन का आधार आत्मविश्वास, पूर्ण स्मरण, शुद्ध उच्चारण, हाव-भाव और प्रभावी प्रस्तुति होगा।समय-सीमा से कम या अधिक बोलने वाले वाचकों के अंक काटे जाएँगे । कागज़ देखकर पढ़ने वाले को प्रतियोगिता में स्थान नहीं मिलेगा। वीडियो में प्रतियोगी को खड़े होकर कविता पाठ करना होगा किन्तु फ़ोटो उसके ऊपरी भाग का आना चाहिए ताकि निर्णायकों को उसकी भावमुद्राएँ स्पष्ट दिख सकें।कविता पाठ के पूर्व विडियो में प्रतियोगी को अपना नाम , पिता का नाम ,विद्यालय और कक्षा का परिचय देना होगा, साथ ही वह किस कवि की कौन सी रचना प्रस्तुत करेंगे, उसकी भी जानकारी देंगे।प्रतियोगी प्रविष्टि में हिंदी में नाम, अपने नाम, माता/पिता का नाम, जन्म-तिथि, कक्षा, विद्यालय का नाम व्हाट्सएप वाला मोबाइल नम्बर भेजना होगा। एक प्रतियोगी केवल एक ही प्रविष्टि भेज सकता है। 14 सितंबर को दोनों स्तर के तीन-तीन सर्वश्रेष्ठ कविता पाठ करने वाले प्रतियोगी को पुरस्कृत किया जाएगा तथा उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा। प्रतियोगी को 12 सितंबर तक अपने विडियो भेजने होंगे। निर्णायकों का निर्णय अंतिम होगा जिसे चुनौती नहीं दी जा सकेगी ।प्रतियोगिता के परिणाम से पहले प्रतियोगी की कविता अन्य किसी मंच या मीडिया पर प्रस्तुत नहीं होनी चाहिए, वरना उसे प्रतियोगिता से बाहर समझा जाएगा । अपनी प्रस्तुति की गोपनीयता बनाने का दायित्व प्रतियोगी का होगा । किसी प्रतियोगी को किसी भी कवि के काव्य के किसी शब्द में परिवर्तन का कोई अधिकार नहीं होगा। कविता की शुद्धता का दायित्व प्रतियोगी का है। इस तरह इस प्रतियोगिता के सम्बंध में जानकारी लेने के लिये कार्यक्रम प्रभारी रामनारायण चन्द्राकर से सम्पर्क किया जा सकता है।