मोहाली ट्रैफिक पुलिस के ए एस आई जगतार सिंह ने मोहाली के बाबा बंदा सिंह बहादुर बस स्टैंड पर लोगों को मास्क लगाने के लिए अवेयर किया

मोहाली,,मोहाली के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल और एसपी केसर सिंह डीएसपी गुरइकबाल सिंह के दिशा निर्देश के अनुसार मोहाली जोन नंबर 1 के ट्रैफिक इंचार्ज नरेंद्र सूद की टीम के एएसआई जगतार सिंह ने क्रोना महामारी को देखते हुए कोविड-19 तहत बाबा बंदा सिंह बहादर बस स्टैंड पर जो लोग बिना मास्क के बस स्टैंड के अंदर घूम रहे थे और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे थे उनको ट्रैफिक पुलिस के एएसआई जगतार सिंह ने उन लोगों को मास्क लगाने को बोला और सारे बस कंडक्टर और ड्राइवरों को अपने पास खड़ा करके उनको समझाया गया कि सोशल डिस्टेंसिंग रखो और बस में सवारी को मास्क लगाने के लिए बोलो और खुद भी मास्क लगाओ और दो गज का फासला रखो ट्रैफिक मुलाजिम ईएसआई जगतार सिंह ने कम से कम बस स्टैंड के अंदर 10 मिनट तक लोगों को अवेयर करते रहे उन्होंने बोला की पुलिस को देखकर तुम मास्क लगा लेते हो जब पुलिस इधर-उधर होती है तुम मास्क उतार देते हो एएसआई जगतार सिंह ने बोला कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आदेशों की पालना करो खुद बच्चों और दूसरों को बचाओ