छात्रों ने मांगी अपने गुरुजनों के जल्दी स्वस्थ होने की दुआ

जगद्गुरु रामभद्राचार्य विकलांग विश्वविद्यालय चित्रकूट� के जीवन पर्यंत कुलाधिपति रामानंदाचार्य जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी के कोरोना संक्रमित होने की खबर पर विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने टेस्ट कराया जिसमें विश्वविद्यालय� के� वित्ताधिकारी रमापति मिश्र एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ महेंद्र कुमार उपाध्याय समेत दो अन्य लोगों के संक्रमित होने की खबर आई जिसके बाद पूरे विश्वविद्यालय परिसर का सैनिटाइजेशन कराया गया

�छात्र छात्राओं को अपने गुरुजनों के� कोरोना संक्रमित होने की खबर मिलते ही उन में शोक की लहर दौड़ गई सभी छात्र छात्राओं ने अपने गुरुजनों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना के लिए ईश्वर से प्रार्थना की� विश्वविद्यालय के छात्र� सूर्यदेव सिंहने अपने गांव के मंदिर में जाकर भगवान से प्रार्थना की और समस्त लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की� दुआ� मागी विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसर्वेश सिंह राजपूत ने शिक्षकों के जल्द स्वस्थ होने की� प्रार्थना की साथ ही साथ अनेक छात्र जिनमें सुभाष राजेश कुमार यादव अमित श्रीवास्तव मुकेश कुमार सिंह अमोल मिश्रा दिनेश कुमार अंशुमान सिंह रोहित पटेल अजय कुमार शिवमोहन सिंह दिवाकर मिश्रा प्रमोद मिश्रा बृजेश कुमार पांडे जितेन्द्र कुमार यादव श्वेता राय निक्की सिंह अनुष्का इच्छा उपाध्याय गरिमा मिश्रा पूजा यादव� सोमेश�सिंह सेेंगर विशाल गौड़ आदि छात्रों ने� अपने अपने घर से दुआ मांगी