इंदिरा रसोई में एक माह तक निःशुल्क भोजन करवाया जाएगा

इंदिरा रसोई में एक माह तक निःशुल्क भोजन करवाया जाएगा।

कुचामन सिटी


राज्य सरकार की इंदिरा रसोई योजना जिसके संचालन की जिम्मेदारी कुचामन में लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट द्वारा नगरपालिका की सहभागिता से निभाई जा रही है। इस रसोई का शुक्रवार को कुचामन विकास समिति अध्यक्ष ओमप्रकाश काबरा, लॉयन्स क्लब के संभागीय सलाहकार लॉयन पवन जैन, महावीर इंटरनेशनल के संभागीय सचिव सुभाष पहाड़ीया, महावीर इंटरनेशनल अध्यक्ष कैलाश पांड्या, दामोदरलाल झंवर, रंगनाथ काबरा ने अवलोकन कर व्यवस्था की सराहना की। क्लब अध्यक्ष लॉयन राम काबरा, सचिव लॉयन आशीष जैन, कोषाध्यक्ष लॉयन पवन सांभरवाला, लॉयन मुरलीधर गोयल, रसोई प्रभारी रचित नंदवाना ने अतिथियों का स्वागत किया। लॉयन राम काबरा ने बताया इस योजना में प्रतिदिन एक समय में 150 लोगों को भोजन करवाया जाएगा भोजन करने वाले व्यक्ति से 8 रुपए एवं 12 रुपये राज्य सरकार द्वारा अनुदान निर्धारित है शहर में लोगों को एक माह तक निरंतर निःशुल्क भोजन मिले इसके लिए दोपहर की व्यवस्था कुचामन विकास समिति एवं रात्रि की लॉयन्स क्लब कुचामन फोर्ट द्वारा भामाशाहों के सहयोग से की गयी है जिसमें प्रथम एक सप्ताह तक दोपहर में स्व कल्याणमल काबरा मुंबई की स्मृति में काबरा परिवार के एवं रात्रि में बालकिशन सीमा माहेश्वरी जयपुर के सहयोग से जरूरतमंदों भोजन करवाया जाएगा