कुचामन सिटी_हाथरस गेगरेप मे  दोषियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग

हाथरस गेगरेप मे दोषियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग

हाथरस में गैंगरेप के बाद युवती की मौत से नाराज भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने दोषियों के खिलाफ फांसी की सजा की रखी मांग


कुचामन सिटी :- कुचामन सिटी देश प्रदेश मे यौन हिंसा व एसिड बलात्कार और महिलाओ के प्रति हिंसा के मामले बढते जा रहे है एसा ही मामला उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीते दिनों सामूहिक दुष्कर्म का शिकार बनी युवती कि दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई इस घटना के बाद देशभर में लोगों के भीतर जबरदस्त आक्रोश है और हर कोई दोषियों को कड़ी सजा दिलवाने की मांग कर रहा है इसी कड़ी में कुचामन सिटी में भगतसिंह यूथ ब्रिगेड प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया ओर जिलाअध्?यक्ष मुन्नालाल काछवाल की अगुवाई में बुधवार को राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी को मांग पत्र सौंप कर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलवाने की मांग की मांग पत्र के माध्यम से बताया कि जिला हाथरस के गांव बुलगढी़ उत्तरप्रदेश में पिछले दिनो 14 सितंबर को घटित घटना में आरोपियों द्वारा किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार कर रिड की हड्डी तोड़ दी गई और जीभ भी काट दी गई घटना के बाद किशोरी को अस्पताल में भर्ती करवाया लेकिन पीड़ित ने 14 दिन बाद दिल्ली के हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया उन्होंने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर मांग करते हुए मांग की है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी देते हुए दोषियों को फांसी की सजा दी जाए ! उनका कहना है की पीड़ित की मौत पूरे समाज देश और सभी सरकारों के लिए शर्म की बात है बड़े दु:ख की बात है कि देश मे इतनी बेटियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं और सरकारे देश की बेटियों को सुरक्षा नहीं दे पा रही है ।
अंकित शर्मा व समाजसेवी राजकुमार फौजी ने बताया कि अत्तरप्रदेश के हाथरस चंदपा थाना क्षेत्र के गांव बुलगढी़ जैसी यह घिनौनी घटना भारत में पहली बार नहीं है इसे पहले भी अनगिनत कांड हुए मानव समाज में इस प्रकार की बढ़ रही घटनाओं की पुनरावृति को रोकने के लिए कठोर कानून बनाया जाए तथा तुरंत अपराधियों को उनके कृत्?य की सजा दी जाए । जिससे आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा हो और इस प्रकार की घटना देश की बेटियों के साथ दोबारा ना हो सके गैंग रेप व हत्यारों को फांसी की सजा की मांग की ब्रिगेड प्रदेशअध्यक्ष परसाराम बुगालिया व जिलाअध्?यक्ष मुन्नालाल काछवाल ने कहा की देश की बेटियों की सुरक्षा बाबत कानून में संशोधन करवाकर हत्यारों ,बलात्कारियों के लिए फांसी का प्रावधान रखा जाए महिलाओं का अपहरण और महिलाओं तथा बच्चियों के साथ यौन हिंसा व एसिड बलात्कार और महिलाओ के प्रति हत्या जैसे अपराध देश में बढ़ रहे हैं ऐसी घटनाओं की पुनरावर्ती न हो इसके लिए अपराधियों को फांसी की सजा हो ऐसे अपराधियों के लिए चौराहे पर फांसी की व्यवस्था हो ताकि ऐसे अपराध करने वालों में खौफ पैदा हो !
इस मौके पर छगनलाल जोशी , रविभार्गव , प्रसान्?त शर्मा , राजेन्द्र मंडा , मदनलाल लिलड़ , सहीत भगतसिंह यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।