कुचामन सिटी_गुर्जर समाज की हूंकार आरक्षण नहीं मिला तो करेंगे बड़ा आंदोलन

देवसेना नागौर की और से गुर्जर आरक्षण मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे गुजर समाज ।


देवसेना जिलाध्यक्ष नागौर नंदकिशोर गुर्जर आसपुरा ने बताया कि काफी समय से गुर्जर समाज आरक्षण के मुद्दे को लेकर काफी संघर्ष कर रहे हैं 73 भाइयों का बलिदान दिया है जबकि दोनों ही सरकार इस मसले को हल नहीं कर रही है इस बार आर-पार की लड़ाई होगी जिला अध्यक्ष ने कहा है कि राजस्थान सरकार से एमबीसी वर्ग को प्रक्रियाधीन भर्तियों में 5% आरक्षण देने बैकलॉग 2013 नर्सिंग भर्ती रीट की भर्ती 1252 भर्ती के युवाओं का नियमितीकरण कराने एवं शहीद परिवारों के परिजनों मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने का आग्रह किया अगर यह सभी मांगे पूरी नहीं हुई तो जल्दी राजस्थान में माननीय कर्नल बैंसला साहब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देवसेना नागौर उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार है गुर्जर ने बताया कि केंद्र सरकार से मांग है एमबीसी वर्ग को नौवीं अनुसूची में शामिल करें अन्यथा देवसेना संगठन कर्नल साहब के साथ दिल्ली मैं आंदोलन की रूपरेखा तैयार है केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों ही जल्द से जल्द इसका निर्णय निकालकर एमबीसी के साथ न्याय करें अन्यथा गुर्जर समाज एवं देवसेना संगठन मजबूरन सड़कों पर आंदोलन के लिए तैयार है