सिरसागंज के ब्लाक अरांव मंे कोरोना संक्रमित युवक के परिजनों की नहीं हुई जांच, मां भी हुई संक्रमित

फिरोजाबाद के सिरसागंज अंतर्गत ब्लाक अरांव के गांव सीगेमई में पांच दिन पहले कोविड 19 से संक्रमित युवक की मां को भी संक्रमण हो गया है। बुधवार को सिरसागंज पीएचसी में जांच होने के बाद इस बात का खुलासा हुआ। इस मामले में परिवारीजनों की तत्काल जांच नहीं किये जाने को लेकर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही सामने आयी है।
13 अगस्त को सीगेमई का युवक कोरोना संक्रमण की जांच करवाने के लिए सैफई के मिनी पीजीआई गया था। परिवारीजनों को जैसी कि आशंका थी, युवक पाॅजिटिव निकला। उसे मिनी पीजीआई सैफई में तत्काल भर्ती कर लिया गया। इसके बाद परिवार वालों को एकांतवास में रहने की सलाह दे दी गयी। लेकिन परिवार के सूत्रों का कहना है कि किसी की जांच नहीं कराई गयी।
दो दिन पूर्व युवक की मां को भी लक्षणों का अहसास हुआ। ऐसे में आज बुधवार को पूरा परिवार सिरसागंेज सीएचसी पर जांच कराने आया तो मां को भी संक्रमण की पुष्टि हुई। सिरसागंज सीएचसी ने उन्हें अरांव भेज दिया। जहां से आइसोलेशन में भर्ती करा दिया गया है। सीएचसी अरांव के चिकित्सा अधीक्षक डा हृदयराम ने मामले की पुष्टि की है।