आश्वासन पूरा न होने पर मुख्यमंत्री से मिले सांसद, चार चिट्ठियां देकर रखी मांगें

आश्वासन पूरा न होने पर मुख्यमंत्री से मिले सांसद
चार चिट्ठियां देकर रखी यह मांगें-
1. सिरसागंज मंे आलू पाउडर फैक्टरी
2. सीएचसी पर आधुनिक जांच मशीनें
3. टूण्डला-कठफोरी सीएनजी सिटीबस
4. पचोखरा-बरतरा मार्ग का चैड़ीकरण
सिरसागंज। जनपद के विकास की विभिन्न योजनाओं के लिये चिंतित होते हुए सांसद डाक्टर चन्द्रसैन जादौन लगातार प्रयासरत हैं। हाल ही में उन्होंने कई मुलाकातें मुख्यमंत्री से की हैं। ताजा मुलाकात 14 अगस्त को हुई। मुलाकात में सांसद ने मुख्यमंत्री को चार स्मरण पत्र देकर जिले के विकास के संबंध में दिये गये सभी आश्वासन पूर्ण करने की याद दिलाई है। पिछले साल के दिसम्बर माह और इस साल के जनवरी माह में मुख्यंमत्री और सांसद की मुलाकातों में मुख्यमंत्री ने सांसद की मांगों को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 23 दिसम्बर 2019 को फिरोजाबाद सांसद डाक्टर चन्द्रसैन जादौन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया था। जिसमें ग्रामीण जनता के स्थानीय आवागमन की समस्या को देखते हुए टूण्डला से कठफोरी तक एक सिटी बस के संचालन की मांग प्रमुखता से रखी गई थी। इसके बाद 2 जनवरी 2020 को सांसद ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर विभिन्न समस्याओं को पूर्ण कराने की मांग दोहराई। सांसद ने आलू उत्पादक किसानों को उचित लाभ दिलाने के लिये आलू पाउडर या चिप्स कारखाना स्थापित करने की मांग भी मुख्यमंत्री के समक्ष जोरदारी से रखी।
जनपद विकास के लिये आवश्यक विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में तब से अबतक कोई प्रगति न होते देखकर सांसद ने मुख्यमंत्री को चार चिट्ठियां प्रेषित की हैं। पहले पत्र में कहा है कि जनपद के विभिन्न हिस्सों से फिरोजाबाद जिला मुख्यालय तक आने में लोकल वाहनों की उचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। जनहित को देखते हुए जिला मुख्यालय से टूण्डला, शिकोहाबाद, जसराना, सिरसागंज, कठफोरी के लिये सीएनजी सिटी बस का अतिशीघ्र संचालन शुरू कराया जाये।�
दूसरे पत्र में लिखा है कि आलू किसानों की आर्थिक स्थिति खराब है। उन्हें उचित मूल्य नहीं मिलता है जिससे किसान बर्बादी के कगार पर हैं। अतः पुनः अनुरोध है कि संसदीय क्षेत्र फिरोजाबाद में आलू पाउडर फैक्टरी खोली जाये। जिससे किसानों की समस्या व बेरोजगारी का हल हो सके।�
सांसद ने एक अन्य पत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसागंज एवं टूण्डला पर इलाज के लिये आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में लिखा है। पत्र में लिखा है कि सिरसागंज विधानसभा का क्षेत्र पूरे तौर पर ग्रामीण इलाका है लेकिन सीएचसी पर संसाधनों का बेहद अभाव है। सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउण्ड व अत्याधुनिक ऐम्बुलेन्स की सुविधायें उपलब्ध करायें।�
एक और पत्र में पचोखरा-बरतरा सड़क मार्ग को चैड़ा कराने की माॅग सांसद द्वारा की गई है। उन्होनें कहा है कि टूण्डला-एटा राज्यमार्ग-31 स्थित ग्राम पचोखरा से सम्पर्क मार्ग हिम्मतपुर, आलमपुर, बछगांव, नारखी होते हुए फिरोजाबाद के कोटला रोड के बरतरा गांव तक आता है। इसकी कुल लम्बाई 22 किलोमीटर है जबकि चैड़ाई मात्र पौने चार मीटर की है। इस सड़क पर अनेक मोड हैं। आवागमन की रफ्तार दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। जिससे दुर्घटनायें भी आयेदिन होती रहती हैं। सांसद ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस मार्ग को कम से कम 7 मीटर या 10 मीटर तक चैड़ा किया जाये।�