रीट लेवल प्रथम में बीएसटीसी के अभ्यर्थियों को ही शामिल करेंः एसएफआई


डूंगरपुर।स्टेूडेंट्स फैडरेशन आॅफ इंडिया के जिला सचिव जयकिशन कटारा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एसएफआई के राज्य स्तरीय आह्वान पर एसएफआईग डूंगरपुर ने जिलाध्यक्ष फल्गुन भराड़ा के सानिध्य में शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर का ज्ञापन सौपा गया। विद्यार्थी नेता विजलपाल होता ने बताया कि बीएसटीसी के विद्यार्थियों को रीट लेवल प्रथम शिक्षक भर्ती में केवल बीएसटीसी प्रशिक्षार्थियों को ही शामिल किया जाता है। लेकिन सरकार अपनी तुगलकी फरमान जारी कर फैसला करने की कोशिश कर रही है।बीएडधारियों को रीट लेवल प्रथम में शामिल कर असमंजस में डाल रही हैं और बीएसटीसीधारी विद्यार्थियों के हको पर हमला कर रही हैं। बीएड के अभ्यर्थियों के रीट लेवल द्वितीय में सीटें बढ़ाने की बजाय उल्टा रीट लेवल फस्र्ट में शामिल कर बीएसटीसी के अभ्यर्थी को असमंजस में डाल दिया है।एसएफआई छात्रसंगठन यह मांग कर करता है कि प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही हैं तमाम बीएसटीसी, बीएड के अभ्यर्थी को सरकारी रोजागार दिया जाए। समय रहते मांग को पूरा किया जाए मांगे पूरी नहीं होने पर छात्रसंगठन एसएफआई की ओर से प्रदेश स्तर पर आंदोलन किया जाएगी।