गांव के सार्वजनिक रास्ते पर एक तरफ से दबंगों ने किया कब्जा तो दूसरी तरफ से दबंग किसान ने जेसीबी चलाकर रस्ते में बना लिया खेत

गांव के सार्वजनिक रास्ते पर एक तरफ से दबंगों ने किया कब्जा तो दूसरी तरफ से दबंग किसान ने जेसीबी चलाकर रस्ते में बना लिया खेत*

बीजेपी का नारा स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत सबका साथ सबका विकास की इन तस्वीरों ने खोली पोल*


मामला जिला मथुरा के कस्बा फरहा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव गड़ाया लत्तीपुर का है जहां पर दबंग ग्रामीणों ने पहले तो रास्ते के किनारे मकान बना लिए उसके बाद रास्ते मैं कूड़े करकट के ढेर एवं खाद के घूरे डाल दिए रास्ते के दूसरे किनारे पर दबंग किसान ने खेत की मेड को जेसीबी से उठाकर रास्ते में ही रख दिया और रास्ते में खेत बना लिया बोलता भी तो आखिर कौन चोर चोर मौसेरे भाई लेकिन जब बारिश पड़ जाने के बाद रास्ते में पानी भर गया तो कीचड़ से होकर निकलना पड़ रहा है दूसरा कोई रास्ता भी नहीं या तो दबंगों से रास्ता मुक्त हो या सभी ग्रामीण कीचड़ से होकर ही निकले इस बारे में जब हमारे संवाददाता ने ग्राम प्रधान से फोन पर संपर्क साधा तो ग्राम प्रधान ने फोन नहीं उठाया और संपर्क नहीं हो पाया शिकायतकर्ता ग्रामीणों की मानें तो दबंगों के साथ प्रधान की भी मिलीभगत बताई जा रही है तो वहीं कुछ ग्रामीणों ने कैमरे के सामने ना बोलते हुए बताया की जिन दबंग लोगों ने एक साइड से रास्ते में अतिक्रमण मचा रखा है उन्होंने वह जमीन गांव के ही व्यक्ति से ली है और सबसे बड़ी बात यह है कि उनके पास इस बात का कोई भी सबूत नहीं है कोई भी लेखा-जोखा नहीं है इस बात से साफ जाहिर होता है कि इसमें कोई बड़ी ही चार सौ बीसी धादले बाजी है जिसकी वरिष्ठ उच्चाधिकारियों द्वारा निष्पक्ष जांच होने पर ही राज खुलेगा