बकाया छात्रवर्ती का भुगतान जल्द करें: श्रवण डेन्डोर


:एसएफआई ने सहायक निर्देशक अभियंता कार्यालय का किया घेराव
: राज्यस्तरीय आह्वान के तहत तय था कार्यक्रम

डूंगरपुर। स्टूडेंट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के जिला सचिव जय किशन कटारा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एसएफआई के राज्य स्तरीय आह्वान के तहत सामाजिक न्याय अधिकारिता कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन देने का प्रोग्राम तय था। उसी के अनुरूप एसएफआई छात्रसंगठन ने समाजिक न्याय अधिकारिता विभाग कार्यालय का घेराव कर बकाया छात्रवर्ती के भुगतान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।जिला संयुक्त सचिव श्रवण डेन्डोर ने कहा की अध्ययनरत विद्यार्थियों को सरकार के द्वारा विद्यार्थियों को उत्तरमेट्रिक छात्रवर्ती मिलती हैं जो की हर सत्र दी जाती हैं ।लेकिन हकीकत में विद्यार्थी का पूरा सत्र निकल जाता हैं फिर भी विद्यार्थियों के खातों में राशि का भुगतान नही होता है। विद्यार्थी के सम्बंधित सामग्री खरीदने के लिए उस राशि का उपयोग करे लेकिन समय पर छात्रवर्ती नही मिल पाने के कारण कई गरीब विद्यार्थी सामग्री खरीद नही पाता हैं। पिछले 2साल से विद्यार्थीयो की छात्रवर्ती बकाया हैं जिसका भुगतान समय पर नही होता है।एसएफआई छात्रसंगठन ने विद्यार्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए बुधवार को पूरे राजस्थान में समाजिक न्याय अधिकारिता विभाग कार्यालय का घेराव कर ज्ञापन सौपा गया। विभाग प्रसाशन को 15दिनों का समय दिया गया है की इन 15दिनों में छात्रवर्ती का भुगतान करें प्रसाशन ने भी जल्द भुगतान करने को आश्वस्त किया, अन्यथा एसएफआई छात्रसंगठन प्रदेशभर में आंदोलन को तेज करेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रसाशन की रहेगी।