मोस्ट समाज में एकता कायम किये बिना सांसद, विधायक तो दूर अपना प्रधान भी नही बना सकते : श्यामलाल

सुलतानपुर। विकास खण्ड कादीपुर के न्याय पंचायत लक्ष्मणपुर में "सारे बन्धन तोड़ो-मोस्ट (बहुजन) समाज जोड़ो" की न्याय पंचायत स्तरीय सम्मेलन मेहीलाल निषाद के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी" ने कहा कि मोस्ट समाज अभी तक अलग-अलग जातियों में बंटकर बाहरी नेताओं के सहारे राजनीतिक भागीदारी और स्थानीय नेतृत्व तैयार करने में असफल रहा है। जातिगत बिखराव के कारण मोस्ट बहुजन आज भी अपना प्रधान, बीडीसी व अपना स्थानीय नेता तक नही बना पा रहा है और असंख्य स्थानीय समस्याओं से जूझ रहा है। यदि आप लोग परिणाम से सन्तुष्ट नही हैं तो पुराने राजनीति का तरीका बदला जाना चाहिए।
मोस्ट निदेशक श्री निषाद ने कहा कि बहुत हो चुके गुमराह अब यकीन कर लें, लोकतंत्र में एक जाति से पीएम, सीएम, सांसद, विधायक तो दूर अपना प्रधान भी नहीं बना सकते। इसलिए मोस्ट बहुजन में एकता कायम करने के राजनीतिक फायदे बताने आपके बीच आया हूँ।
सम्मेलन में पूर्व जिला पंचायत सदस्य छोटेलाल निषाद, एन.डी. विद्रोही, मंगलेश योद्धा, सिद्धार्थ विद्रोही, राजमणि बिंद, अशोक कुमार, दान बहादुर निषाद, सुनील निषाद, छोटेलाल निषाद, ध्रुवराज निषाद, अर्जुन निषाद, प्रदीप निषाद, मनीराम निषाद, जय प्रकाश निषाद, संदीप निषाद, रमा शंकर निषाद, संतराम कनौजिया, मुन्नूलाल, राममूर्ति निषाद, दूधनाथ निषाद, कोटेदार धर्मराज निषाद, अखिलेश निषाद, विनय निषाद, राम प्रताप बिंद, लहुरी निषाद, मनीराम धुरिया, मुकेश पाल सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।