सारण: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मंदिर नहीं अस्पताल की जरूरत है :-संजय कुमार युवा राजद जिला उपाध्यक्ष

सारण: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मंदिर नहीं अस्पताल की जरूरत है :-संजय कुमार युवा राजद जिला उपाध्यक्ष

कोरोना वायरस से बचाव के लिए अस्पताल की जरूरत है और लोग मंदिर बनाने में व्यस्त है करुणा वायरस जैसे आपदा में अस्पताल की व्यवस्था सरकार को करने की जरूरत है जिससे संक्रमित लोगों को बचाया जा सके पटना के कंकड़बाग जय प्रभा मेदांता अस्पताल 6 महीने से बनकर तैयार है लेकिन अभी तक उसे चालू नहीं कर राज सरकार चुनाव में व्यस्त है यह बातें सारण युवा जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राजद के वरिष्ठ नेता पूर्व प्रदेश महासचिव राघोपुर निवासी इंद्रदेव राय की कोरोनावायरस के संक्रमण से निधन होने उन्होंने कहा कि इंद्र देव राय की निधन से राजद परिवार को अपूरणीय क्षति हुई है संजय कुमार ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से आग्रह करते हुए कहा कि 2020 का जय प्रभा मेदांता अस्पताल को सरकार अंडरटेकिंग कर यथाशीघ्र चालू कर जिसे लोगों का इलाज संभव हो सके उन्होंने आम लोगों से घरों में रहने के लिए आग्रह किया।