पुलिस चौकी शाहगढ़ ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, मास्क वितरित कर पुलिस ने किया सराहनीय कार्य

राम केवल यादव,शाहगढ़-अमेठी


नवागत पुलिस अधीक्षक के कड़ाई का असर जमीनी नजर आने लगा है। जिले का चार्ज सम्भालते ही अपनी प्राथमिकताओं को पुलिस, जनता व मीडिया से रूबरू कराया। जिसके अनुपालन में चौकी पुलिस शाहगढ़ ने भी सघन चेकिंग अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। जिसमे 20 वाहनों का चालान किया गया। सख्ती का असर यह रहा कि रोड पर वाहन बहुत कम ही नजर आये।

विदित हो कि पुलिस अधीक्षक अमेठी के आदेशों के क्रम में पुलिस चौकी शाहगढ़ ने सोशल डिस्टेंशिंग के अनुपालन, मास्क, हेल्मट व संदिग्धों के तलाश में चेकिंग अभियान चलाया। जिसमे बिना मास्क के चल रहे बाइक सवारों व राहगीरों को मास्क भी वितरित कर सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करने को कहा गया। चौकी प्रभारी धीरेन्द्र वर्मा ने बताया कि कुल 20 वाहनों का चालान किया गया। चेकिंग अभियान में दीवान अनिल वर्मा, कांस्टेबल अनिकेश, शिवराम, विपुल आदि मौजूद रहे।