श्री महाकाली की भव्य शोभा यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक राणा ने किया

रिहान अन्सारी / नजीबाबाद: नजीबाबाद रेलवे स्टेशन से श्री महाकाली की भव्य शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया शोभा यात्रा स्टेशन से प्रारंभ होकर भव्य शोभा यात्रा कृष्णा टाकीज चौराहा, सुराही बाजार, जगन्ननाथ चौक, बाजार कल्लूगंज व चौक बाजार से होती हुई संतोषी माता के मंदिर पर जाकर समपन्न हुई श्री महाकाली की भव्य शोभा यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व मंच पर आसीन मुख्य अतिथि विधायक अशोक राण तथा विशिष्ठ अतिथियों जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप चौधरी, भाजपा नगर अध्यक्ष पंकज शर्मा व लक्ष्मीकांत शर्मा का स्वागत पगड़ी पहनाकर किया गया। शोभा यात्रा का शुभारंभ मुख्य अतिथि अशोक राणा ने किया। यात्रा में श्रद्धालुओं के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बना महाकाली का डोला के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। यात्रा में कीर्तन मंडल, प्रजापति अखाड़ा, काली अखाड़ा भी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने रहे। भस्मासुर संवाद, मुरादाबाद के अर्जुन की सामाजिक झाांकी,  पानी की रासलीला, मेरठ के कलाकारों का देश भक्ति कार्यक्रम, मूक झांकी, हल्द्वानी के कलाकारों की गोवर्धन लीला, दुष्टों का संहार करती हुई मां काली के अखाड़े, मुरादाबाद की राधा रानी की होली, राजस्थानी ढोल तथा हल्द्वानी के कलाकारों का महाकाली का स्वरूप देखने के लिए आधी रात के बाद तक स्थानीय व दूर दराज के श्रद्धालु उमड़ते रहे। यात्रा में शामिल अनीस बैंड, मीरापुर का पॉपुलर बैंड व देश भर में सुविख्यात दिल्ली का सोहनलाल सिंधी बैंड द्वारा प्रस्तुत महाकली की कर्णप्रिय धुनों पर थिरकते हुए श्रद्धालुओं का श्रद्धा भाव और उत्साह देखते ही बना। स्टेशन से प्रारंभ होकर भव्य शोभा यात्रा कृष्णा टाकीज चौराहा, सुराही बाजार, जगन्ननाथ चौक, बाजार कल्लूगंज व चौक बाजार से होती हुई संतोषी माता के मंदिर पर जाकर समपन्न हुई। रास्ते में स्थान-स्थान पर शोभा यात्रा का स्वागत जलपान व पुष्प वर्षा से किया गया। यात्रा में प्रमुख रूप से नवल ग्रोवर प्रधान, आकाश कान्हा कर्णवाल, अश्वनी वशिष्ठ, पवन एरन, कुलदीप माहेश्वरी, निशिथ एरन, एश्वर्या एरन, डॉ.राजीव अरोड़ा, सुमित चौहान, संजय कर्णवाल, राजीव गांधी, नीरज शर्मा, कपिल मिश्रा, डॉ.एसके जौहर, महेश माहेश्वरी आदि रहे।