जीव रक्षा पुकार कस्बा व थाना नहटौर, फायर स्टेशन धामपुर

जीव रक्षा पुकार कस्बा व थाना नहटौर, फायर स्टेशन धामपुर

बिजनौर के फायर स्टेशन धामपुर, जनपद बिजनौर पर सूचना मिली थी कस्बा व थाना नहटौर में बाईपास रोड पर यात्रियों से भरी बस गहरे पानी में डूब गई है। सूचना मिलते ही तत्काल बाद फायर स्टेशन धामपुर से रेस्क्यू यूनिट घटनास्थल के लिए व फायर स्टेशन नगीना से प्रभारी अग्निशन अधिकारी नगीना,धामपुर ने उक्त घटनास्थल के लिए प्रस्थान किया। जिसकी सूचना अबिलम्ब मुख्य अग्निशमन अधिकारी बिजनौर डॉ राजीव कुमार पांडेय को दी गयी। तभी मौके पर पहुंच गए मुख्य अग्निशमन अधिकारी बिजनौर डॉ राजीव कुमार पांडेय के दिशा-निर्देशन व प्रभारी अग्निशन अधिकारी नगीना धामपुर के नेतृत्व में देखा तो थाना क्षेत्र में 02 दिवस से लगातार मूसलाधार बारिश होने के कारण नहटौर में बाईपास रोड पर काफी मात्रा में जलभराव हो गया था। पानी का जलस्तर बढ़ जाने से उत्तर प्रदेश परिवहन की एक बस संख्या UP-78-JN-9316 व डीसीएम गाड़ी संख्या UK-08-CA-5029 बंद पड़ कर फंस गई थी। जिनमें कुल 16 व्यक्ति सवार थे, जिनमें 10 पुरुष, 05 महिलायें व 01 बच्चा शामिल थे। जिनको स्थानीय पुलिस द्वारा सकुशल बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। फायर सर्विस यूनिट द्वारा दोनों वाहनो के अन्दर जाकर चेक किया तो शेष कोई और व्यक्ति फंसा हुआ नहीं पाया गया। डा० आर०के० पाण्डेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी,बिजनौर के कुशल दिशा-निर्देशन में जीव रक्षा/ रेस्क्यू कार्य को सम्पन्न किया गया।