गोपुर के आसपास का क्षेत्र कंटेंटमेंट जोन घोषित,डीएम के निर्देश पर सीओ ने किया सील

गोपुर के आसपास का क्षेत्र कंटेंटमेंट जोन घोषित,डीएम के निर्देश पर सीओ ने किया सील

सारण जिले के गरखा प्रखंड के गोपुर में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की सूचना पर जिला अधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन के निर्देश के आलोक में गोपुर के उत्तर में पोखर, दक्षिण व पूरब में सड़क,पश्चिम में खेत क्षेत्र तक को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया गया है।

कंटेनमेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से ना तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और ना ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी।

जिला अधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी गरखा को निर्देशित किया गया है कि समस्त आवागमन मार्गों पर संबंधित मुखिया एवं वार्ड के सदस्य के सहयोग से पूर्ण बंद करते हुए अवरुद्ध कर देंगे। यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा कंटेनमेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है या बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाए।

जिला अधिकारी के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज करने का निर्देश दिया गया है इसका अनुश्रवण प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को दिया गया है जबकि इस पूरी गतिविधि का अनुश्रवण डॉ दिलीप कुमार सिंह जिला बैक्ट्रॉर -बॉर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी को दिया गया है।