अवैध कारोबार पर लगाम लगाने विचार मंच प्रदेश अध्यक्ष ने जिला पुलिस अधीक्षक

दिलीप जादवानी ब्यूरो न्यूज़.कुरुद अंचल व उसके आस पास तेजी से दिनोदिन हो रहे नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने के लिए राहुल गांधी विचार मंच प्रदेश अध्यक्ष रमेश पांडेय ने जिला पुलिस अधीक्षकसे मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है।

जिसके संबंध में गृह मंत्री श्रीताम्रध्वज साहू जी को भी अवगत कराया है l

कुरुद और उसके आसपास के गांवों चरमुड़िया ,सिवनीकला,अछोटी ,सिर्री ,नारी,चिवरी,मरौद ,मेघा ,परखन्दा ,गोबरा ,अंवरी ,जामगांव आदि ग्रामो में अवैध शराब बिक्री खुलेआम हो रही हैअपराधियो को पुलिस का डर नहीं है l

जुआ और सट्टा खिलाने वाले भी सक्रिय हो रहे है।जिसकी जानकारी निकट के थाना व चौकी प्रभारी को भी है,लेकिन उनके द्वारा नाममात्र और खानापूर्ति के लिये ही कार्यवाही हो रही है।

कुछ पुलिस वालों का संरक्षण भी उन्हें मिला हुआ है l

इसी तरह नशीले दवाइयों का भी प्रभाव गांव से शहर की ओर पनप रहा है,जो कि बड़ी आसानी से मेडिकलो और कुछ लोगो द्वारा युवाओं तक पहुंचाया जा रहा है।जिससे युवा वर्ग का भविष्य बिगड़ रहा है l बुरी लत के कारण अपराध अधिक हो रहे है।श्री पांडेय द्वारा इस पर कार्यवाही कराने के लिये विशेष टीम बनाकर कार्य कराने की अपील अधीक्षक महोदय से की गई है,ताकि किसी के भविष्य से खिलवाड़ न हो पाए।विगत दिनों 22 जुआरियों पर की गई कार्यवाही के लिये भी पुलिस अधीक्षक महोदयजी को शुभकामनाएं दी गयी।