मिहिर ने किए 90 प्रतिशत अंक हांसिल,12 वीं कला वर्ग के परिणाम में बढ़ाया वागड़ का गौरव

डूंगरपुर।जिले के चौरासी क्षेत्र के मिहिर उपाध्याय ने 12 वी कला में 90 प्रतिशत अंक अर्जित कर वागड़ का गौरव बढ़ाया। उपाध्याय जिले के महारावल विद्यालय डूंगरपुर के छात्र है। उनके पिता राकेश उपाध्याय वाघ बकरी चाय में TSI पद पर कार्यरत है व माता विभा उपाध्याय शिक्षिका है। मिहिर ने अपने परिणाम में अच्छे अंकों से पास होने का श्रेय माता ,पिता,गुरुजनों के साथ मामा किर्ति पंड्या को दिया ,मिहिर समाज सेवी, किर्ति पंड्या सीमलवाडा के भांजे है ,मिहिर पढ़ाई के साथ साथ एक बाल कवि भी है,जिन्होंने जिले में कई कवि सम्मेलनों में भाग लिया है,,ओर अपनी प्रस्तुतिया दी है लक्ष्य प्रशासनिक सेवा/कॉलेज व्याख्याता बनने की है।